Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के तत्वाधान

लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के तत्वाधान में योग सभागार में 9वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रो.पूनम टंडन,डीन स्टूडेंट वेलफेयर लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने संबोधन में योग दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु कोऑर्डिनेटर डॉ अमरजीत यादव तथा समस्त योग एवं वैकल्पिक संकाय को धन्यवाद दिया और बताया कि प्रत्येक व्यक्ति योग को अपने जीवन में अपनाकर अपने जीवन को सरल और सुखी बना सकता है l योग विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ अमरजीत यादव ने भारत को ऋषि एवं कृषि प्रधान देश से संबोधित किया।

 

योग दिवस में विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से नाव पर योग तथा प्लाविनी योग के साथ विभाग में 11 सेमिनार एवं 9 कार्यशाला रही।

 

डॉ यादव ने बताया कि योग एक जीवन प्रथा है जिसमें शरीर का स्वास्थ्य,चरित्र जागरण और उचित आचरण का मार्ग प्रशस्त करता है l

 

वहीं दूसरी तरफ जीवन शैली जनित रोग उच्च रक्तचाप,डायबिटीज, मोटापा, तनाव के बचाव के लिए भी अच्छा आचरण है l

 

योग एवं वैकल्पिक संकाय के डीन प्रो. अशोक कुमार सोनकर ने सभी योग प्रशिक्षकों एवं साधकों को योगदूत से संबोधित किया साथ ही उन्होंने योग के माध्यम से रोगों के निदान पर प्रकाश डाला l

 

विधि संकाय के डीन प्रो. बी.डी. सिंह ने योग की बढ़ती मांग तथा उनसे प्राप्त होने वाले सफल परिणामों पर चर्चा की।

 

अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो. ए.के. सिंह ने योग को भविष्य में समाज को एक वरदान के रूप में कह कर संबोधित किया l

 

इस कार्यक्रम में विधि संकाय के प्रो.आर.के.सिंह प्रो.वरुण छाछर, डा अनुराग श्रीवास्तव, डॉक्टर अनुपमा श्रीवस्तव, कोऑर्डिनेटर पर्यटन एवं अध्ययन संस्थान, प्रो.पुष्पेंद्र त्रिपाठी, निदेशक फार्मेसी संस्थान, योग एवं वैकल्पिक संकाय के समस्त शिक्षक, छात्र-छात्राएं, योग प्रशिक्षक, दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए विषय-विशेषज्ञ तथा भारी संख्या में विश्वविद्यालय से आए हुए लोग मौजूद रहे l

About Author@kd

Check Also

खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार उत्तर प्रदेश आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम ने जीता कांस्य पदक

    खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा    गोला गोकर्णनाथ-खीरी। खेलो इंडिया युथ गेम्स पटना, बिहार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!