मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने फरियादियों की शिकायते सुनी और कई शिकायतों का मौके पर पर ही निस्तारण कर फरियादियों को सन्तुष्ट किया समाधान दिवस में राजस्व कर्मियों समेत सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे मोहनलालगंज थाना समाधान दिवस में नवागंतुक एसडीएम हनुमान प्रसाद में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य संबंधित लेखपाल व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्या का समाधान कराने को कहा एसडीएम ने बताया कि फरियादियों की छोटी-छोटी समस्याओं का निदान तुरंत आवश्यक होता है नहीं तो समस्याएं बढ़ती हैं और फरियादी इधर-उधर परेशान होता है। नवल खेड़ा से आए दशरथ ने बताया कि गांव के ही लक्ष्मण और परशुराम मुझे मंदिर का निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। वही जबरोली निवासी अशोक कुमार ने शिकायत में बताया कि मेरी जमीन गाटा संख्या 2083/2084 पर यस डी यस इंफ्रा कंपनी ने जबरदस्ती रोड बना दी है। वही चंदा देवी पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह निवासी गौरा ने शिकायत करते हुए बताया कि मेरी जमीन पर अजीज अहमद व सूर्या इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मचारियों ने मिलकर मेरी मेड़ पर लगे पिलर व तारों को जेसीबी चलाकर तोड़कर नष्ट कर दिया है जिससे मेरी फसलों को नुकसान हो रहा है। वही इंद्रजीत खेड़ा निवासी प्रमोद सिंह ने शिकायत में बताया कि गांव के ही राकेश में मेरी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है। उप जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित लेखपाल व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए संबंधित शिकायतों को अबिलंब निस्तारित करने के निर्देश दिए।