Breaking News

जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक कर दिये उचित दिशा निर्देश

 

 

 

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

 

रायबरेली – विकास खण्ड राही के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गई। अध्यक्ष द्वारा जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक के सम्बन्ध में विशेष रूप से एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा कर अपने सुझाव दिये। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल द्वारा अवगत कराया गया कि सीपीएस योजना के अंतर्गत ब्लाक स्तर पर ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं ग्राम स्तर पर ग्राम बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है उनके कार्यो एवं दायित्वों के बारे में समिति को विस्तार से बताया गया है। बाल कल्याण समिति रायबरेली में अध्यक्ष व सदस्यों की पूर्व में नियुक्ति की गई है। जो अपने कार्यो का भली-भांति निर्वहन कर रहे है। अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिये कि जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में अवश्य करायी जाए तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य का प्रचार-प्रसार वृहद पैमाने पर कराते हुए ज्यादा से ज्यादा बच्चे योजना से लाभान्वित हो सके।जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि बाल संरक्षण समिति द्वारा बच्चों की देखरेख व संरक्षण के जरूरतमंद बच्चें व ड्राप आउट बच्चों की पहचान कर उन्हें बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जनपद में भिक्षावृत्ति एवं बालकों में नशाखोरी, रोकथाम हेतु भी जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने कहा कि जो भी एजेण्डा बिन्दु है उसे शासन तक पहुंचाना और उन्हें अमल में लाने के लिए में प्रयास करूगी तथा जिला बाल संरक्षण समिति शासन की महत्वपूर्ण समितियों में से एक है।इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सूचना विभाग के बड़े लाल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, सहायक श्रमायुक्त, प्रभारी ए0एच0टी0यू0 अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ओजस्कर पाण्डेय, एआरटीओ आदि लोगो उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

(रेलकोच)आरेडिका में महाप्रबंधक के आह्वान पर वृक्षारोपण की लहर

    ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता चंद्रेश त्रिवेदी रायबरेली।आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में महाप्रबंधक प्रशान्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!