रायबरेली – जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बरसात के मौसम व बाढ आदि से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां को पूरी व दुरूस्त रखे। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका, समस्त एसडीएम जलभराव जल जमाव आदि के प्रति सतर्क व संवेदनशील रहकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजन को राहत दे। बाढ़ व जल भराव, सुखे तालाब आदि पर नजर रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही करे। तालाबों व पोखरों को साफ-सुथरा करवा ले ताकि बरसात के पानी से तालाब भी भर जाए तथा पानी साफ-सुथरा रहे।जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) पूजा मिश्रा ने बाढ़/अतिवृष्टि की आपदा से निपटने हेतु बचाव व राहत कार्यो के प्रबंधन एवं बाढ़ राहत के लिए जनपद स्तर पर कार्यरत धीरज कुमार श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी (बाढ़) नामित किया गया है तथा बाढ़ कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जिसका संचालन प्रतिदिन 24 घंटे के आधार पर किया जायेगा। कन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या- 0535-2203320, 9454418979, 9454418981 तथा नोडल अधिकारी का मो0नं0 639490333 है।