माँ ने एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा दर्ज कराया मुकदमा |
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपने दोस्त संग घर से प्रसाद लेने निकली एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई | किशोरी के दोस्त से जानकारी होने पर माँ ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है |
आशियाना थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी अपने दोस्त संग प्रसाद लेने गई और लापता हो गई किशोरी की माँ ने एक युवक पर आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है | किशोरी के माँ के मुताबिक उनकी पुत्री अपने दोस्त संग घर के बाहर प्रसाद लेने गई थी और उसकी दोस्त वापस ही अकेले घर लौटी और रोते हुए बताई कि उसकी पुत्री को प्रफूल शर्मा नाम के लड़के ने रास्ते मे रोका और कहा कि तुमसे कुछ बात करनी है उनकी पुत्री ने विरोध किया लेकिन तब भी अपने झांसे में ले बहला फुसला कर अपने साथ ले गया । किशोरी की माँ ने आरोपी युवक के खिलाफ पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है | पुलिस ने माँ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |