छेड़छाड़, मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल,
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनचले शोहदो ने बुधवार शाम फिनिक्स माल निकट खरीदारी करने आई एक महिला आरक्षी संग नशे में धुत्त मनचले शोहदो ने अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ करने लगे, महिला आरक्षी के विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गये वहीं स्थानीय पुलिस ने महिला आरक्षी की शिकायत पर शोहदो को हिरासत में ले छेड़छाड़ मारपीट की धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया हैं I
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने जानकारी देते हुए बताया कि एटीएस मुख्यालय में तैनात 2016 बैच की महिला आरक्षी बुधवार शाम लगभग 8:30 बजे खरीदारी करने फिनिक्स माल आई थी इसी दौरान स्कूटी सवार नशे में धुत्त दो शोहदो ने महिला आरक्षी संग भद्दे व अश्लील शब्दों का प्रयोग कर छेड़छाड़ करने लगे महिला आरक्षी ने विरोध किया तो शोहदे मारपीट पर आमादा हो गये जिसकी शिकायत महिला आरक्षी ने स्थानीय पुलिस कृष्णा नगर से की I महिला आरक्षी की शिकायत पर शोहदो के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी शोहदो को गिरफ्तार कर लिया गया है I पुलिस की पूछताछ में शोहदो ने अपना परिचय विशाल लोधी पुत्र राजेश कुमार निवासी गौरी बाजार थाना सरोजनी नगर व कैलाश वर्मा पुत्र स्व मंशा राम वर्मा निवासी सम्भर खेड़ा थाना कृष्णा नगर लखनऊ के रूप में दिया हैं I गिरफ्तार शोहदो पर दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है I