Breaking News

स्वास्थ्य विभाग ने तय समय सीमा से पहले पूरा किया लक्ष्य

 

-योगी सरकार-02 के सौ दिनों में तेजी से बढ़ीं मेडिकल की सुविधाएं

लखनऊ। योगी सरकार-02 के पहले 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की प्रगति रिपोर्ट जनता के सामने रखी। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने इस सदी की सबसे बड़ी महामारी को मात देते हुए जीवन के साथ जीविका को बचाने के संकल्प को पूरा किया है। यूपी में एक ओर कोरोना संक्रमण को मात दी जा रही है, वहीं विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत अन्य वायरस के खिलाफ सघन अभियान शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जिला एक मेडिकल कॉलेज योजना को प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के असेवित 16 जिलों में से दो महराजगंज और संभल में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए अनुबंध किया जा चुका है। इसके साथ मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थाापना संग प्रदेश सरकार की ओर से निर्धारित 100 दिवस के लक्ष्यों को चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग तय समय सीमा से पहले पूरा करने में सफल रहा है। ये मेगा हेल्थ पार्क हेल्थ सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स और दवाओं जैसी चिकित्सा सुविधाओं के उत्पादन को बड़े पैमाने पर बढ़ाकर राज्य को आत्मनिर्भर बनाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीम वर्क का परिणाम है कि प्रदेश में मलेरिया और कालाजार रोग समाप्ति की ओर है। प्रति हजार की जनसंख्या पर एक से भी कम लोगों में मलेरिया की समस्या देखी गई, जबकि कालाजार रोग 22 चिह्नित ब्लॉक में हर 10 हजार की आबादी में एक से कम लोगों में ही देखा गया है। यह सर्वाधिक जनसंख्या वाले यूपी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्ष में जेई से असमय मृत्यु पर 95 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

812 नई एंबुलेंस हुईं उपलब्ध

योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों को पूरा करने के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करते हुए 108 एंबुलेंस सेवा में 812 नई एंबुलेंस को उपलब्ध कराया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में एंबुलेंस सेवा में जहां 2007 से 2012 में 988 एंबुलेस संचालित थीं, वहीं 2012 से 2017 तक सपा में 1488 एंबुलेंस संचालित थी। योगी सरकार के कार्यकाल में एम्बुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम को 15 मिनट किया गया। प्रदेश में गंभीर रोगियों के लिए अप्रैल 2017 से एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा शुरू की गयी। एम्बुलेंस में एडवांस उपकरण जैसे कि वेंटिलेटर, दवाएं और एक प्रशिक्षित मेडिकल टेक्निशियन की व्यवस्था रहती है। प्रदेशवासियों को सेवा निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। अब तक 3.48 लाख रोगियों को सेवा प्रदान की जा चुकी है।

About Author@kd

Check Also

*तकनीक से जोड़ें मेडिकल साइंस: ब्रजेश पाठक*

*तकनीक से जोड़ें मेडिकल साइंस: ब्रजेश पाठक   अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के चतुर्थ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!