Breaking News

कमरे में लटकता मिला शिक्षक का शव

 

चंदौली, । इलिया थाना क्षेत्र के मनकपड़ा गांव निवासी राहुल मौर्या (26) का शव शनिवार की दोपहर उसके कमरे में लटका मिला। कमरे की स्थिति देखते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और विधिक कार्रवाई शुरू की। परिजनों ने किसी भी प्रकार की वजह होने से इन्‍कार किया है। इस बाबत बताया कि कब वह कमरे में गया और कब आत्‍महत्‍या कर ली इसकी जानकारी नहीं हो सकी। स्वजनों के अनुसार राहुल सुबह के वक्त नहाने के बाद अपने कमरे में चला गया। दरवाजे का कुंडी अंदर से बंद कर ली। वह भोजन करने के नहीं आया तो मां मधुबाला देवी उसे बुलाने के लिए दरवाजे तक पहुंची और दरवाजा बंद देखकर पुकारने लगीं। काफी देर बाद तक वह बाहर नहीं आया तो परिवार के लोग अनहोनी की आंशका जताने लगे। दरवाजा खटखटाया, आवाज न आने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखा कि कमरे में लगे दो गाटर के बीच में बांस में लुंगी के सहारे उसका शव लटका है। उन्होंने उसे नीचे उतारा और पास के एक निजी चिकित्सक को बुलाया। चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा शव को पीएम के भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं मोबाइल फोन और करीबियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस वजहों की पड़ताल में जुटी है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!