माइक्रोप्लान बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण कराने के निर्देश
अधिकारियों को पौधारोपण हेतु चिन्हित स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाये सुनिश्चित करने के निर्देश
कौशाम्बी। मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल नोडल अधिकारी संजय गोयल ने सम्राट उदयन सभागार में वृक्षारोपण जनआन्दोलन वर्ष-2022 में 05 जुलाई 2022 को जनपद में पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकरियों के साथ समीक्षा की मण्डलायुक्त ने पौधारोपण के सम्बन्ध में विभागवार अब तक की गयी तैयारियों यथा पौधों की उपलब्धता गडढ़ा खुदान नर्सरी से पौधों की उठान एवं वितरण पौधारोपण हेतु चिन्हित स्थल तथा पौधारोपण हेतु कार्ययोजना आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि माइक्रोप्लान बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण सुनिश्चित किया जाय तथा पौधों के संरक्षण के लिये भी कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय उन्होने कहा कि जिन लाभार्थियों को व्यक्तिगत पौधा दिया जाना है उनकी सूची तैयार कर लिया जाय तथा उन्हें जागरूक किया जाय कि वे पौधों का संरक्षण भी करें उन्होंने सभी अधिकारियों को गम्भीरता पूर्वक जिम्मेदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने पौधारोपण के कार्य में ठीक प्रकार से तैयारी न किये जाने पर उपायुक्त मनरेगा से स्पष्ट्रीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद में यमुना नदी के किनारे पौधारोपण किये जाने हेतु कार्ययोजना बनाकर पौधारोपण किया जाय उन्होंने कहा कि सामुदायिक रूप से लगाये जाने वाले पौधो के संरक्षण हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पौधारोपण हेतु चिन्हित स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को भी 04 जुलाई 2022 की सायं तक अपने-अपने पौधारोपण साइट का निरीक्षण कर व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये उन्होंने जिलाधिकारी को पौधारोपण के सम्बन्ध में खण्ड विकास स्तर पर जनपद स्तरीय अधिकारियों को नामित करने के निर्देश दिये।मण्डलायुक्त ने अमृत वन के तहत कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ऐसा स्थल चिन्हित करने निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर कम से कम 100 पौधे लगाये जा सके उन्होंने स्मृत वन के तहत आमजन को जागरूक एवं प्रोसाहित कर उनकी सहभागिता से पौधारोपण कराने के निर्देश दिये उन्होंने सभी अधिकरियों से कहा कि पौधारोपण को जन आन्दोलन के रूप में किया जाय तथा आमजन को पौधारोपण के प्रति अधिक से अधिक जागरूक कर सहभागी बनाया जाय। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के इच्छुक लाभार्थियों की सूची तैयार कर पौधा दिया जाय। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि गॉव में जगह चिन्हित कर स्कूल के नाम से पौधारोपण कराकर संरक्षण किया जाय।