मोहनलालगंज लखनऊ
महाशिवरात्रि का महापर्व पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है हिंदू पंचांग के अनुसार फागुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव की आराधना और श्रद्धा से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है महाशिवरात्रि पर भगवान का अभिषेक करने का विशेष महत्व है इस दिन श्रद्धालु व्रत रखते हुए सुबह उठकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर उनकी आराधना करते हैं इस दिन भोलेनाथ पर गंगाजल दूध ,दही, बेलपत्र, शहद, भांग, धतूरा, मिष्ठान, फल आदि अर्पित करते हुए उनकी आराधना की जाती है इस दिन जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है इस दिन सभी मंदिरों को खूब सजाया जाता है भक्तगण शिव की आराधना करते हुए बाबा के जयकारों से सभी मंदिर गुंजायमान हो जाते हैं इसी कड़ी में मोहनलालगंज के बड़े शिवाला पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली श्रद्धालुओं ने शिवजी की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया इसी उपलक्ष में भंडारे का भी आयोजन किया गया श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा के जयकारे से मंदिर गुंजायमान हो गया वही कालेवीर बाबा प्रांगण में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंग के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और बाबा का आशीर्वाद लिया उसके बाद भंडारे में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया वही गोपाल खेड़ा में गुड्डू सिंह के यहां रामायण का पाठ कराया गया रामायण समापन के बाद हवन पूजन किया गया उसके पश्चात विशाल शिव पंचायत मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन करते हुए आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया वहीं पुसेनी में राजेश यादव के यहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव जी की पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया सभी भक्त गणों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया और बाबा के जयकारों से पूरा प्रांगण गुंजायमान हो गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह दिवाकर सिंह पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह भंडारी उपाध्यक्ष धीरेंद्र बहादुर सिंह महामंत्री राजेश मिश्रा नवनीत सिंह विपिन यादव संदीप सिंह उर्फ सोनू सहित काफी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे |