संवाददाता अमरेन्द्र यादव
रायबरेली – मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत ’’मेगा इवेंट अनन्ता’’ (प्रेरक महिलाओं तथा बालिकाओं की पहचान व सम्मान) का कार्यक्रम जनपद रायबरेली के विकासखण्ड डलमऊ में ब्लाक प्रमुख डलमऊ की अध्यक्षता मे सम्प्.ान्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी शैफाली सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, वन स्टॉप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।उपजिलाधिकारी आशीष मिश्रा ने कहा की महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है, बस उन्हे समय-समय पर सहयोग देने की आवश्यकता है। अधीशाषी अधिकारी आरती श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से साधारण परिवार की अंजली वर्मा में आई0ए0एस0 की परीक्षा पास कर जनपद का नाम रोशन किया है, जिससे सभी बालिकाओं को सीख लेना चाहिए। सी0डी0पी0ओ0 ए0के0 तिवारी ने कहा की मिशन शक्ति जागरूकता को जन अभियान बनाते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना हम सब की जिम्मेदारी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा ने कहा की मिशन शक्ति जागरूकता के माध्यम से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला अनुदान सहित अन्य योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र में मजबूती के साथ पात्र लोगों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, महिला कल्याण अधिकारी शैफाली सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं जिला समन्वयक पूजा शुक्ला द्वारा वन स्टाप सेंटर, रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष की जानकारी की गयी। मीना मंच सुगमकर्ता टीम डलमऊ द्वारा समापन अवसर पर मेगा इवेंट ’’अनन्ता’’ से जुड़ी रंगोली बनाई गयी जिसकी सभी ने सराहना की, खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन श्री एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया है।इस अवसर पर अभियान गीत अनामिका तिवारी, विदिशा सिंह, पंचायत सहायक पूनम, रूबी, उमा देवी, शालिनी देवी आशा संगिनी, हेमा देवी, शैल सिंह आदि लोग उपस्थित रहीं।