खबर दृष्टिकोण संवाद
जौनपुर । जिले के बदलापुर तहसील में अब एक नया कदम दलाली और बिचौलियों से आम जनता को बचाने के लिए किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम संतवीर सिंह एंव तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से तहसील की बारीक-बारीक चिजों पर ध्यान दिया जा रहा है। बीते दिनों देखा गया कि तहसील में दलाल और बिचौलियों द्वारा आम लोगों को झांसे मे लेकर धनउगाही किया जा रहा है। शासन की मंसा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त एसडीएम व तहसीलदार द्वारा तहसील परिसर के महत्वपूर्ण स्थानों पर होर्डिंग और बैनर लगवा दिया गया। बैनरों पर साफ साफ लिखवाया गया है कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है किसी भी द्वारा रिश्वत घूस मांगे जाने पर तत्काल इन नम्बरों पर सूचना दें एंव एसडीएम तथा तहसीलदार का मोबाइल नंबर अंकित करवा दिया गया है। इस संदर्भ में तहसीलदार राकेश कुमार ने बताया कि तहसील में दलाली और बिचौलियों से लोगों को एकदम से सुरक्षित करने का कार्य शासन की मंसा पर किया जा रहा है।
