रोहितसोनी उरई
खबर दृष्टिकोण
जनपद जालौन में यूपी बोर्ड हाईस्कूल में सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज नया राम नगर उरई के छात्र ओम स्वामी ने मारी बाजी किया जनपद टॉप, छात्र ओम स्वामी ने हाईस्कूल में 95% अंको के साथ जनपद जालौन में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय, माता पिता का नाम रोशन किया, विधालय के प्रधानाचार्य सभी शिक्षकों, बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएँ, जनपद जालौन में हाईस्कूल में टॉप 5 बच्चों में दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ शर्मा 93.33 (बंकिम चंद्र चटर्जी,उरई), तीसरे स्थान पर विनायक एकेडमी के दीपक यादव 93.17, चौथे स्थान पर आदर्श कुशवाहा कोंच व उरई की सुप्रिया ने संयुक्त रूप से 92.83 अंक प्राप्त किए.
