खबर दृष्टिकोण सुनील मणि
नगराम लखनऊ, नगराम स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा में ग्राहकों एवं किसानों के खातों में kyc एवं आधार कार्ड द्वारा फिंगरप्रिंट के जरिए बैंक से धन निकालने पर बैंक प्रबंधन द्वारा अघोषित चार्ज के नाम पर जो कटौती की जा रही है, उसके विरोध में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी द्वारा मोहनलालगंज लखनऊ सहित राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के किसानों ने गांव-गांव रैली निकाली, महामंत्री हरिपाल वर्मा ने बताया कि गांव-गांव किसानों और ग्राहकों को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है, और 13 अगस्त को धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग पहुंचे जिससे बैंक की मनमानी रोकी जा सके, आसपास के गांव इस्माइल नगर, गढ़ा, असलम नगर शाह मोहम्मदपुर, अब्बास नगर, अमवा , करोरवा, नवीनगर सहित दर्जनों गांव में किसानों ने रैली निकाली और लोगों को धरना प्रदर्शन में आने की अपील की।



