मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज के बदन खेड़ा गांव में प्राथमिक विद्यालय में छुट्टी के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल में लगी पानी की टंकी और टोंटियों समेत ट्रांसफार्मर व समरसेबल की केबल चोरी कर ले गए। छुट्टी के बाद जब स्कूल खुला तो चोरी की जानकारी हुई जिसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने पुलिस से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है प्रधानाध्यापक संजय ने बताया कि छुट्टी के दौरान उनके प्राथमिक विद्यालय में लगा ट्रांसफॉर्मर पानी की टंकी और टोंटियों समेत, ट्रांसफार्मर व समरसेबल की केबल चोरी कर ले गए शुक्रवार को जानकारी के बाद निगोहां पुलिस को ऑनलाइन शिकायत की।वही इसके पहले भी स्कूल परिसर से चोरी की घटना हुई थी जिसकी शिकायत पुलिस से की गयी थी पर कोई कार्यवाही न होने से दोबारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।