संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज लखनऊ।
मोहनलालगंज के सिसेंडी कस्बे में बेखौफ चोर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से चंद कदम दूर स्थित सहज जनसेवा केंद्र से करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी उड़ा ले गए। केंद्र संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई में जुट गई है।
सिसेंडी निवासी महेंद्र प्रताप सिंह का कस्बा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पास जे. एस. पैलेस में सहज जनसेवा केंद्र है, जिसमें बैंकिंग प्रणाली के तहत रुपयों का नगद लेनदेन भी होता है, केंद्र संचालक के मुताबिक बैंक बंद होने के बाद हुए लेनदेन की रकम जनसेवा केंद्र के लॉकर में रख देता है बुधवार को भी रोज की तरह पैसे केंद्र के लॉकर में ही थे, लेकिन जब गुरुवार की सुबह केंद्र पहुंचे तो खिड़की में लगी लोहे की रॉड और शीशा टूटा हुआ था और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। लॉकर खोलकर देखा तो उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपए गायब थे जिसके बाद केंद्र संचालक ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। बता दें जनसेवा केंद्र से कुछ ही दूरी पर सिसेंडी पुलिस चौकी भी है लेकिन पुलिस को चोरी की भनक तक न लग सकी। लोगों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों का गस्त के बजाय मिट्टी लदे डंपर व अन्य वाहनों पर ध्यान अधिक रहता है।