Breaking News

केंवाड़ी मोड़ वारदात का खुलासा, थार में मामूली स्क्रैच आने पर मारी थी बाइक सवार को गोली, 48 घंटों में दो आरोपी धरे गए

 

 

 

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… स्वाट/सर्विलांस और नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने नगर कोतववाली क्षेत्र के केवाड़ी गांव के पास शनिवार को बाइक सवार को गोली मारकर हत्या की वारदात का 48 घंटों के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद देशी रिवाल्वर मय दो अदद जिंदा कारतूस .32 बोर व एक अदद थार बरामद कर लिया है। वारदात की वजह बाइक से थार में मामूली से स्क्रैच आना थी। आपको बता दें कि 30 मार्च को को सूचना मिली थी कि नगर कोतवाली क्षेत्र के केवाड़ी गांव के पास थार चालक व टेम्पो चालक के मध्य ओवरटेकिंग करने को लेकर कहा-सुनी होने लगी। उसी समय मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पीछे से आकर बीच-बचाव कराते समय थार चालक द्वारा पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार के कमर में गोली लग गई। घायल मोटरसाइकिल चालक को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान सुमित ओझा पुत्र उमेश ओझा निवासी फतेहगंज थाना नाका कमिश्नरेट लखनऊ के रूप में हुई थी। मृतक के भाई/वादी राहुल कुमार ओझा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा थार चालक(अभियुक्त) की पहचान/गिरफ्तारी हेतु सीसीटीवी व अन्य स्थानीय लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही थी। इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स, डिजिटल डेटा व सीसीटीवी की मदद से घटना का अनावरण कर सम्बन्धित 02 अभियुक्तों नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद गांव के सत्येंद्र गोस्वामी पुत्र सुखदेव और गोंडा की कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कुमढ़ोर के अनूप गोस्वामी पुत्र सूर्यपाल प्रसाद को मंगलवार को ग्राम भुईहारा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गढ़ के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद देसी रिवाल्वर में दो अदद जिंदा कारतूस .32 बर एवं एक अदद कार (थार) बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म एक्ट की बढ़ोतरी की गई। पूछताछ एवं जांच में से प्रकाश में आया कि मृतक की मोटरसाइकिल में पिकअप द्वारा साइड से टक्कर मार दी गई। जिस कारण मोटरसाइकिल, पीछे से आ रही थार से टकरा गई और थार में स्क्रेच आ गई। इस बात को लेकर मोटरसाइकिल चालक/ मृतक व थार चालक के बीच कहा सुनी हो गई। इसी दौरान थार चालक के रिश्तेदार अनूप गोस्वामी उपरोक्त द्वारा अपनी रिवॉल्वर से मृतक को गोली मार दी एवं घटना से भाग गए।

About Author@kd

Check Also

कपड़ा व्यवसायी ने खुद को मारी गोली

        खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!