जानकारी होने पर परिजन उसे आनन फानन सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। सरोजनीनगर पुलिस के मुताबिक मूल रूप से सीतापुर जिले के महमूदाबाद निवासी मजदूर पवन मिश्रा सरोजनीनगर के गौरी स्थित नई बस्ती में किराए का मकान लेकर परिवार सहित रहते हैं। बताते हैं कि पवन का इकलौता बेटा सत्यम (13) सोमवार सुबह करीब 8 बजे घर से बाहर टहलने निकला था। काफी समय बीतने के बाद भी वापस घर ना पहुंचने पर परिजनों ने सत्यम की तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद अपराहन करीब 1 बजे सत्यम मोहल्ले में ही स्थित पानी भरे गहरे तालाब में उतराता मिला। आनन- फानन परिजन उसे सरोजनीनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी। उधर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।