पुलिसलखनऊ। सरोजनीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को इलाके से एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। ने उसके पास से चोरी की दो स्कूटी बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। सरोजनीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के मुताबिक सोमवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके के एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे के पास एक शातिर वाहन चोर मौजूद है। जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम मूलरुप से राजधानी के हुसैनगंज अंतर्गत ख्वाजा हाता गौहर व सरोजनीनगर के आजाद नगर निवासी अली खान उर्फ सोनू पठान बताया। पुलिस पूछताछ में उसने चोरी की दो स्कूटी खुद के पास होना कबूली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की दोनों स्कूटी बरामद कर ली हैं। बाद में पुलिस ने उसे कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
