Breaking News

कर्नलगंज कस्बे के अशोक गुप्ता समोसा वाले की लड़की की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

 

 

 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला सदर बाजार (लारी रोड) निवासी अशोक कुमार गुप्ता पुत्र लक्ष्मीनारायण गुप्ता जो कि अशोक समोसा वाले के नाम से मशहूर हैं। प्राप्त जानकारी के जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी लड़की शालू की शादी गोण्डा में सन्दीप गुप्ता के साथ की थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि उसके ससुराली जनों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी है। मामले में पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए मु०अ०सं० 383/2022 धारा 498A, 304B आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट थाना कोतवाली नगर में दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया। उक्त सम्बन्ध में पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतका शालू गुप्ता पत्नी संदीप उर्फ चंदन गुप्ता निवासी मोहल्ला साहबगंज बलवंतपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा को उसके पति संदीप उर्फ चंदन गुप्ता तथा देवर अजय उर्फ चेतन गुप्ता तथा सास द्वारा दहेज की मांग को लेकर हत्या कर देने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार सदर गोंडा व अन्य पुलिस अधिकारी के साथ मौका मुआयना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। मामले में अभियुक्तगण संदीप उर्फ चंदन गुप्ता व अजय उर्फ चेतन गुप्ता जो भागने के फिराक में थे, उनको सुभागपुर रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारकर्ता टीम में उप निरीक्षक रणजीत यादव प्रभारी चौकी सेमरा कॉलोनी,कांस्टेबल दिवस हालदार, कांस्टेबल संदीप यादव मौजूद रहे। मृतका के पिता अशोक कुमार गुप्ता समोसा वाले ने बताया कि उसने अपनी पुत्री शालू की शादी संदीप उर्फ चंदन गुप्ता के साथ किया था। अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था।आरोप है कि दहेज कम मिलने को लेकर उनकी पुत्री शालू की हत्या करके फांसी के फंदे से लटकाया गया है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!