रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा ,उन्नाव, थाना आसीवन के र्दजनों गांव के जंगलों में युवाओं को बनाया जा रहा है नशे का आदी ताड़ी में नशीली दवाओं का जमकर किया जा रहा है सेवन।
ताड़ी माफिया खुलेआम युवाओं को बना रहे नशे का आदी ताड़ी पीने वालों का जमकर लगता है जमावड़ा।
साथ में लगती है चखने की जबरदस्त दुकान मोटी रकम वसूलते हैं ताड़ी माफिया।
सूत्रों की माने तो बगैर पुलिस की मिली भगत नही चल सकता नसे का कारोबार
जहां आसीवन थानाध्यक्ष के ऊपर लग रहे सवालिया निसान आखिर कैसे चल रहा खुले आम नशे का कारोबार।
वही नशे के बाद छेड़छाड़ चोरी और लूट जैसी घटनाओं को देते हैं अंजाम
ताड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वायरल वीडियो आसीवन थाना क्षेत्र के गांव अब्बास खेड़ा का बताया जा रहा है इसतरह युवा पीढ़ी को किया जारहा बरबाद चन्द पैसों की खातिर परोसा जारहा ताड़ी जैसा नसीला जहर।