Breaking News

आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की मिलीभगत से दर्जनों गांव में फल फूल रहा है अवैध नशीली ताड़ी का कारोबार

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा ,उन्नाव, थाना आसीवन के र्दजनों गांव के जंगलों में युवाओं को बनाया जा रहा है नशे का आदी ताड़ी में नशीली दवाओं का जमकर किया जा रहा है सेवन।

ताड़ी माफिया खुलेआम युवाओं को बना रहे नशे का आदी ताड़ी पीने वालों का जमकर लगता है जमावड़ा।

साथ में लगती है चखने की जबरदस्त दुकान मोटी रकम वसूलते हैं ताड़ी माफिया।

सूत्रों की माने तो बगैर पुलिस की मिली भगत नही चल सकता नसे का कारोबार

जहां आसीवन थानाध्यक्ष के ऊपर लग रहे सवालिया निसान आखिर कैसे चल रहा खुले आम नशे का कारोबार।

वही नशे के बाद छेड़छाड़ चोरी और लूट जैसी घटनाओं को देते हैं अंजाम

ताड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वायरल वीडियो आसीवन थाना क्षेत्र के गांव अब्बास खेड़ा का बताया जा रहा है इसतरह युवा पीढ़ी को किया जारहा बरबाद चन्द पैसों की खातिर परोसा जारहा ताड़ी जैसा नसीला जहर।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!