खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
तमकुही राज /कुशीनगर । जिले की तमाम क्षेत्रों से आग लगने की घटनायें सामने आ रही हैं। आगजानी के प्रमुख कारणों में खेतों में पराली जलाने है लेकिन कहीं-कहीं छोटी गलती भी भयानक आग का रूप धारण कर ले रही है जिसकी वजह है 40 से 45 डिग्री की तापमान और तेज बहती आंधी-तूफान का बने रहना। मामला तमकुही राज के एक छोटे से गांव गडाईता श्रीराम की है जहां आग लगने से 3 आवासीय घर समेत 9 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। बताया जा रहा है कि चूल्हे पर खाना बनाते हुए चिंगारी की वजह से किसी एक घर में आग लगी लेकिन अचानक से देखते ही देखते आसपास के सभी घरों में आग पकड़ ली। यह सब देखते ही भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की। फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तीव्र हवाओं की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 9 घरों को अपने चपेट में ले ली। स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर लगातार आग बुझाने की कोशिश की और थोड़े ही समय में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन इतने में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। तमकुहीराज उप जिलाधिकारी ने बताया गया कि इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 3 आवासीय घर जले हैं बाकी उनके द्वारा निर्मित कुछ झुग्गियां थी मौके पर पहुंची टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।