पीजीआई लखनऊ।
पीजीआई पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर तीन शातिर चोरो को कंप्यूटर के कई इलेक्ट्रानिक सामान व हजारो रूपये नगदी संग गिरफ्तार किया है | पुलिस से गिरफ्त में आये शातिर चोरो ने कई चोरियों की घटना को स्वीकार किया है | पुलिस चोरो के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है|
पीजीआई कोतवाली प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आकाश अपार्टमेन्ट के पीछे साइट वाले रोड पर तीन शातिर चोरो को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है| चोरो के पास से पुलिस को तीन प्रिंटर, एक लैमिशन मशीन, एक सीपीयू, एक कम्प्यूटर मानीटर व तीन हजार रूपये नगद बरामद हुआ है | पुलिस को शातिरों ने अपना परिचय मो०ईशा उर्फ सोनू पुत्र जहीरुदीन निवासी से-07 सी / 819 वृन्दावन योजना थाना पीजीआई लखनऊ,आशीष पाल पुत्र अमरनाथ निवासी चिरैयाबाग पीजीआई थाना पीजीआई व आलोक ओझा पुत्र सन्तोष ओझा निवासी 594/क288 दुर्गापुरी लखनऊ के रूप में दिया है| पुलिस की कड़ी पूछताछ में शातिरों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कबूल किया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 वृन्दावन योजना मे हाल ही मे हुई चोरी हम लोगो ने मिलकर चोरी की थी जिसमे हम लोगो ने कम्प्यूटर आदि चोरी किया था व साउथ सिटी मे रेलवे लाइन के पास सड़क किनारे के मकान मे रात रुपयो नगद तथा कुछ सोने चादी के जेवर मिले थे जिसे हमे लोगे ने राह चलते व्यक्ति को बेच दिया था कम्प्यूटर आदि आज हम लोग बेचने जा रहे थे आप लोगो ने पकड़ लिया| शातिरों के खिलाफ पुलिस दर्ज चोरी के मुकदमो में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है |
