Breaking News

गांव की बेटी ने जिले का नाम किया रोशन।।

 

रोहितसोनी उरई

खबर दृष्टिकोण

 

यूपीएससी परीक्षा पास कर जनपद जालौन का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया।।

 

उरई(जालौन)। जनपद जालौन का नाम रोशन कर दिया हरशिवानी सिंह ने। हर शिवानी ने तृतीय प्रयास में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास की। हरशिवानी की प्रारंभिक शिक्षा कैथ्रेडल कालेज आईसीएसई बोर्ड झांसी से रही है। जबकि ग्रेजुएशन एच.बी.टी.आई कानपुर से किया। अपना ग्रेजुएशन करने के बाद हर शिवानी यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली गई जहां बाजीराव एंड रवी कोचिंग संस्थान दिल्ली में दाखिला लिया। कोविड-19 की वजह से उन्हें वापस उरई आना पड़ा और घर पर ही स्वता अध्ययन जारी रखा। रात दिन मेहनत करने के बाद प्रयास में हर शिवानी ने 579 रैंक हासिल की। हर शिवानी ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के लिए उन्होंने अलग-अलग तैयारी नहीं की बल्कि दोनों को एक साथ ही तैयारी की क्योंकि ज्यादातर विषय परीक्षा में एक जैसे ही होते हैं फर्क सिर्फ वैकल्पिक और विषय परक का होता है। मूल रूप से ग्राम ऐलदपुर हाल मुकाम मुहल्ला बघौरा चुर्खी चौराहा के निवासी भगवानदास दोहरे पूर्व महाप्रबंधक उद्योग विभाग एवं श्रीमती राजेश्वरी देवी की होनहार बेटी हरशिवानी ने संघ लोक सेवा आयोग 2021 के अंतिम परिणम में 579 रैंक हालिस की है। उसकी इस सफलता से शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी वही अखिल भारतीय दोहरे समाज महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमाकान्त दोहरे ने जैसे ही होनहार बेटी के बारे में जानकरी हुई तो वह अपने साथियों संग बेटी के घर पहुँचकर बेटी को को मिठाई खिलाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।।

 

इनसेट-कम शब्दों में बेटी ने बताया कि में सम्बिधान निर्माता बाबा साहब को एवम समस्त बहुजन महापुरुषो को अपना आदर्श मानती हूं और जिनकी बजह से आज हमने यह मुकाम हासिल किया है।।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!