कोंच-ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सेवाये बेहतर बनाने और बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर सर्वे करेंगे इसके सीएचसी पर एक बैठक आयोजन चिकित्सक द्वारा किया गया।
ग्रामीण एवँ नगरीय क्षेत्र में कार्यरत एएनएम और आशा बहु को प्रशिक्षित करते हुए सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के शुक्ला ने कहा कि कोई भी बच्चा और गर्भवती महिला टीकाकरण से बंचित न रहे इसके लिए आप सब घर घर जाए और सर्वे करें कि किस घर मे कितने बच्चो को बीसीजी,पोलियो एवँ पेंटा का टीका नही लगा घर मे कितने बच्चे है इसका भी सर्वे करें वही गर्भवती महिलाओं की संख्या भी जांचे उन्हें टिटनेस और बीपी का टीका लगाने के लिए सर्वे करें सर्वे के पश्चात एक अभियान चलाकर सभी का टीकाकरण स्वास्थ्य उपकेंद्र एवँ उनके घर पर जाकर अवश्य करें उन्होंने कहा कि टीकाकरण के अलावा सर्दी नुकाम बुखार के मरीजो को भी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में उनकी मदद करे चिकित्सा अधीक्षक श्री शुक्ला ने बताया कि सर्वे के पश्चात पूरी साल टीकाकरण का अभियान निरन्तर चलता रहेगा अंजनी,रेखा सहित कई लोग मौजूद रहे।
