खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ शहर में बढ़ते डेंगू प्रकोप को लेकर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को नगर निगम जोन एक के बालू अड्डा क्षेत्र के निरिक्षण किया इस दौरान नगर आयुक्त संग अपर नगर आयुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी व नगर स्वास्थ अधिकारी के साथ जोन के समस्त अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहें क्षेत्र में डेंगू सामान्य वायरल बुखार से बचाव हेतु कई कार्यो का पर्यवेक्षण किया गया जिसमे नालियों की सघन सफाई, नालियों की सिल्ट का उठान, एंटीलार्वा का छिड़काव व फागिंग आदि का कार्य किया गया। और क्षेत्र में लोगों से अपील की गई कि वह अपने घरों में पानी का जमाव न होने दे व पूरी बाह के कपड़े पहन कर ही रहे व बाहर निकले घरों के आसपास पानी न जमा होने दे तथा अपने कूलर और पानी की टंकी की समय समय पर सफाई करते रहे निरीक्षण में क्षेत्र में नगर आयुक्त को स्थानीय लोगों से गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत मिली। जिस पर नगर आयुक्त ने लोगों के घरों से गंदा पानी आता मिला जिस पर नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।
