मृतक की नही हुई पहचान, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेजा,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला,
आलमबाग,
कृष्णा नगर के वीआईपी रोड पर संदिग्ध हालात में एक युवक को बैटरी रिक्शा चालक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिया है। वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि सोमवार की देर शाम पारा की तरफ से एक बैटरी रिक्शा चालक ने एक युवक को गंभीर हालत में थाना क्षेत्र स्थित वीआईपी रोड पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक की हालत नाज़ुक देख इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की पहचान नहीं हो सकी है । मृतक ने काले रंग की बनियान व स्लेटी रंग का लोवर पैंट पहने हुआ था। मृतक के शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिया गया है।।