रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन एडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 81मामले आए। मौके पर दो ही मामलों का निस्तारण होना बताया गया ।
प्राप्त विवरण के अनुसार सनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस एडीएम व एडसनल एसपी समय 11/35 पर पहुंचें उससे पहले समय से पहुंचे एसडीम व सिओ फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुन ही रहे थे इसी बीच में क्षेत्र के सुम्हारी खुर्द गांव के लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने एडीएम नरेंद्र सिंह से बिजली आपूर्ति बाधित रहने की शिकायत की। इस मामले में तुरंत एसडीओ आर के मिश्रा को तलब किया जिसपर एसडियो ने अपनी सफाई पृस्तुत करने का प्रयास किया पर तेज तर्रार एडीएम ने फटकार लगाते हुए तत्काल ट्रांसफर दुरुस्त कराने का फरमान जारी किया। वही एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों को गम्भीरता से सुना और मातहतों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार को समाधान दिवस में कुल 81 मामले आए जिसमें मौके पर मात्र दो ही मामलों का निस्तारण किया गया। वही सम्पूर्ण . समाधान दिवस मे राजस्व विभाग के 66 मामले, पुलिस के 9, विकास 2, पुलिस १ व आपूर्ति विभाग के १ मामले समेत कुल 81 मामले प्रकाश में आए जिसमें दो मामलों का मौके पर निस्तारण होना बताया गया। वही जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी कर्मचारियों से एडीएम ने रेडक्रास सोसायटी की सदस्यता शुल्क भी जमा कराया। इस दौरान एसडीएम दयाशंकर पाठक, एडिशनल एसपी शषी शेखर सिंह सीएमओ डॉ जे आर सिंह, तहसीलदार विराग करवरिया, सीओ पंकज सिंह, नायब तहसीलदार अमृतलाल, बीडीओ पुरवा संतोष श्रीवास्तव, हिलौली अमित मिश्रा, सीडीपीओ हरीश मौर्या, राजस्व निरीक्षक अभिनव सिंह चौहान ईओ के एन पाठक, कोतवाली प्रभारी पुरवा ज्ञानेन्द्र सिंह समेत सभी अधिकारी कर्मचारी गंणों में ,लेखपाल सुशील बाजपेई ,लेखपाल रबीकान्त ,लेखपाल अनिल दिवेदी , तहसील कर्मचारियों में फैसलखान ,मोहसिन खान आदि तमाम लोग उपस्थित थे।