संवाददाता अमरेन्द्र यादव
रायबरेली – जिला कारागार रायबरेली में योग माह का आरम्भ कराया गया जिसमें भारतीय योग संस्थान से सुरेश कुमार द्विवेदी एवं वेदान्त आरोग्यम संस्थान से योग प्रशिक्षक रवि प्रताप सिंह द्वारा कारागार में निरुद्ध पुरुष बंदियों को योग का प्रशिक्षण व अभ्यास कराया गया। वेदान्त आरोग्यम संस्थान की महिला योग प्रशिक्षिका प्रियंका बिष्ठ, प्रिया सिंह के द्वारा महिला बंदियो को योग का अभ्यास व प्रशिक्षण कराया गया। दोनों संस्थाओं के माध्यम से पूरे माह योग का अभ्यास व प्रशिक्षण निरन्तर चलाया जायेगा। योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कारागार के अधीक्षक अविनाश गौतम, जेलर सत्य प्रकाश, उपजेलर, वंदना गौतम, उपजेलर वीरेंद्र विक्रम सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।