लखनऊ । शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन सरोजिनी नायडू सभागार में किया गया। तहसील दिवस में कुल 92 शिकायतें जिसमें से राजस्व 29 और पुलिस विभाग 15 व अन्य विभागों की शिकायतें रही एडीएम संदीप गुप्ता अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। काफी संख्या में तहसील दिवस फरियादी पहुँचे। ज्यादातर समस्याएं अवैध कब्जे, पुलिस राजस्व बिजली वृद्धा पेंशन,आदि सम्बंधित थी। भानखेड़ा मजरा माधोपुर निवासी सर्वजीत ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हलका लेखपाल द्वारा घर की घर खतौनी बनाने पर हल्का लेखपाल ने उसके घर को पक्का बता कर रिपोर्ट लगा दी। वही जब इसका प्रार्थी ने विरोध किया तो उक्त लेखपाल ने एक हजार रुपये की मांग की। फरीदीपुर निवासी विशुन देई ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर गाटा संख्या 1812 की जमीन जबरदस्ती कब्जे को हटवाने की मांग की।
ग्राम प्रधान थरी सरला तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर 75 बीघा चारागाह की जमीन की पैमाइश कराकर सुरक्षित किए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर एडीएम ने तत्काल ग्राम समाज की भूमि को सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटवाए जाने के निर्देश दिए।तीन विधवा महिलाओं को जगदीशपुर बुजुर्ग निवासी उमा देवी पत्नी स्वर्गीय अशर्फीलाल जानकी पत्नी स्वर्गीय जगदीश किठाई पारा निवासी किरण पत्नी स्वर्गीय राजकुमार खतौनी पर वरासत चढ़ाकर एडीएम संदीप गुप्ता द्वारा खतौनी दी गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र ने तहसील दिवस में आए हुए सभी प्रार्थना पत्रों की जांचकर 7 दिनों के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में एसडीएम नवीन चन्द्र क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह संजय सिंह दुर्गेश जयसवाल आदि अधिकारी उपस्थित रहे।