वाहन चेकिंग के नाम पर आमजन के साथ पुलिस कर रही है अभद्रता मारपीट
पुलिस के रवैये का तेजी से हुआ वीडियो वायरल
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | मानक नगर में पुलिस कर्मियों द्वारा छात्र संग अभद्रता एवं फर्जी रूप से फसाये जाने के मामले में पुलिस की किरकिरी होने का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ कि इधर आशियाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान युवक संग अभद्रता करने का वीडियो शनिवार को व्हाट्सअप ग्रुपो एवं ट्विटर हैंडल पर जमकर वायरल हुआ वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है युवक द्वारा पहने गए टी शर्त पर पीछे मिटटी लगी हुई है जो कि यह बयां कर रहा है कि युवक को जमीन पर लेटा मारा गया है इसके बावजूद भी पुलिस मारपीट से साफ इंकार कर रही है जबकि मौके पर काफी भीड़ भी एकत्र है | घटना गुरुवार शाम 7:30 बजे सरपोटगंज पुल के पास का बताया जा रहा है | जानकारी अनुसार पीजीआई निवासी विनय चौधरी अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था कि आशियाना थाने के बंगला बाजार चौकी प्रभारी दीपक सिंह सरपोटगंज पुल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान विनय की गाड़ी को रोक लिया विनय ने अपना डीएल दिखाया और पुलिस से कहा कि गाड़ी के नंबर आधार पर चेक कर ले गाड़ी उसी की है इतनी बात पर चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए और वाहन चालक संग अभद्रता शुरू कर दिया | वहीं मौजूद लोगो ने पुलिसकर्मियों द्वारा किये जा रहे अभद्रता का वीडियो बनाना शुरू कर दिया और यह वीडियो सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ | चौकी प्रभारी दीपक सिंह पर पूर्व में भी कई बार आमजन संग अभद्रता का आरोप लग चूका है | मामले की जानकारी मांगे जाने पर सहायक पुलिस उपायुक्त अभिनव कुमार ने बताया कि मामला उनकी संज्ञान है पुलिसकर्मी अपनी डियूटी कर रहे थे चेकिंग दौरान वाहन के पेपर न होने पर मोटरसाइकिल सीज किया गया है जिसपर वाहन स्वामी भड़क गया था मारपीट करने का आरोप बेबुनियाद है |