Breaking News

छात्र ही देश का भविश्य है और शिक्षक रास्ट्र र्निमाता

 

अच्छी शिक्षा के द्वारा अच्छे व संसकार युक्त समाज का र्निमाण किया जासकता है।

 

रिपोर्ट मो०अहमद

पुरवा-उन्नाव:- नौनिहाल छात्र ही देश का भविष्य हैं और शिक्षक राष्ट्र निर्माता। अच्छे शिक्षकों व अच्छीशिक्षा के द्वारा अच्छे व संस्कार युक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं। केवल उन प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्थानीय श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल शिव-विहार पुरवा में परीक्षाफल वितरण के दौरान तहसीलदार विराग करवरिया ने बच्चों से रुबरु होते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक कुम्भकार कच्ची मिट्टी से तरह-तरह के बर्तन बना देता है, ठीक उसी प्रकार से शिक्षक भी भिन्न-भिन्न क्षमता वाले छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें समाज व राष्ट्र की महत्त्वपूर्ण इकाई बनाते है। उन्होंने कहा कि बच्चों को मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए और शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान करते हुए माता-पिता का आदर करना चाहिए। आपको अवगत करा दें कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन अवकाश के पहले बीस मई को विद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षाफल वितरित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सरस्वती प्रतिमा व स्व० राम रानी देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान विद्यालय के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेन्द्र नाथ द्विवेदी ने कहा कि छात्रों को अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार देने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद देता हूं। कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों में अनुपम चौरसिया, उन्नति, अंश, वर्तिका, यशिका, गुनगुन, अंशिका यादव को तहसीलदार विराग करवरिया ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अमृतलाल व राजस्व निरीक्षक अभिनव सिंह चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय संचालक एडवोकेट रत्नम चौरसिया व प्रबंधक पूनम चौरसिया ने विद्यार्थियों को शुभाशीष दिया। प्रबंध तंत्र ने उपस्थित सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया इस औसर पर क्षेत्र व नगर के अन्य गण्यमान लोग उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी शिक्षा के नाम पर व्यापार: लखीमपुर खीरी में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से अभिभावक त्रस्त

      खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा     लखीमपुर खीरी :शिक्षा, जो कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!