रोहितसोनी उरई
खबर दृष्टिकोण
जालौन।। आज परिवहन विभाग द्वारा जनपद के सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार वाहन के माध्यम से एवं परिवहन कार्यालय में लगे एल0ई0डी0 डिस्प्ले के माध्यम से आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी गयी व सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के विषय में भी जानकारी दी गयी।
सौरभ कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा कार्यालय में उपस्थित सभी व्यक्तियों का अभिवादन किया व सुरक्षित परिवहन के बारे में जागरुक किया गया तथा आमजन से अपील की गयी कि वे हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाये व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुर्घटना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढ़ोये।
उमेश कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को सुरक्षित वाहन का संचालन करने के प्रति जागरुक करते हुये सभी का आभार व्यक्त किया गया।