मृतक के पास मिले आधार कार्ड से हुई पहचान,
कृष्णा नगर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। युवक का देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को मृतक के पास एक आधार कार्ड मिला है। मृतक की पहचान हो जाने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि शुक्रवार सुबह थाना क्षेत्र स्थित अलीनगर सुनहरा रेलवे ओवरब्रिज के पास एक युवक का शव मिला है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान सुरेन्द्र यादव पुत्र स्व रामधारी सिंह यादव निवासी 361/69 सहादतगज के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को जानकारी देने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां अनीता यादव ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र यादव एक निजी ज्वैलरी की दुकान पर काम करता था और अपनी पत्नी पिंकी व दो बच्चों संग कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित मानस नगर में रहता था। पुलिस के मुताबिक युवक की मृत्यु अधिक शराब पीने के कारण हो गई है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा।



