लखनऊ।संवाददाता
लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात समेत नकदी लेकर चंपत हो गए। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वीआईपी रोड स्थित देवीखेड़ा निवासी पंकज कुमार रावत अपने परिवार के साथ रहते हैं । उन्होनें बताया कि बीती 12 मई की रात परिवार के साथ, रिश्तेदार के घर खुरदही बाजार में शादी समारोह में शामिल होने गए थे ।13मई की सुबह पड़ोसी युवक ने फोन कर घर में चोरी होने की जानकारी दी । सूचना पाकर मौके पर पहुचने पर देखा कि मेन गेट और सभी कमरो के ताले टूटे हुए थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। पंकज के मुताबिक,चोर घर में रखे दो लाख रुपये के जेवरात,बीस हजार रुपये की नकदी सहित अन्य कीमती सामान उठा ले गए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही हैं।