साक्षात्कार
अपराधियों पर कहर और अपने नम्र मृदभाषी स्वाभाव के लेकर चर्चा में आए पुलिस इस्पेक्टर (अपराध) लहरपुर राम राघव सिंह से ब्यूरो चीफ अजय सिंह के साथ पवन कुमार सिंह की खास बातचीत के अंश…
प्रश्न1-पुलिस के पास बेहद जटिल समस्याएं आती हैं किस तरीके से समस्याओं को निपटाने का प्रयास करते हैं?
उत्तर-पुलिस के पास कई तरह की जटिल समस्याओं से दो-चार होना पड़ता, परंतु नतीजे पर सत्यता के आधार पर विधिसम्मत कार्यवाही की जाती है।
प्रश्न2-अपराधिक वारदातों की पक्ष-विपक्ष मे होने संभावनाएं जब पनपने लग जाती हैं,जो पुलिस के लिए चुनौती बन जाती है इसपर क्या कहना चाहेंगे?
उत्तर-पक्ष-विपक्ष में आपराधिक मामलों की संभावनाएं बढ जाती हैं,बड़े अपराध का अंदेशा होने लगता है तो निपटने के लिए पुलिस के पास ग्राम स्तर पर तैनात पुलिस के चौकीदार व मुखबिरों को इस बारे में सावधान रहने,तथा हर छोटी से छोटी जानकारी की वक्त रहते सूचना देने को कहा गया है,जिससे समय रहते किसी भी बड़ी वारदात होने से रोका जा सके।
प्रश्न3-अपनी कार्यशैली को लेकर कड़क अधिकारी के रूप में चर्चित हैं,क्या कहेंगे?
उत्तर- ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, हम भी आप में से ही हैं, परंतु अपराध रोकने के लिए कड़क होना पड़ता है अपराधी किसी भी हाल में बचना नहीं चाहिए ऐसी पुलिस की कोशिश रहती है हर ओर अपराधियों के ऊपर पुलिस की निगाहें हैं और तात्कालिक कार्यवाही की जाती है।
प्रश्न4-अवैध तरह से खनन,कबाड़ के अवैध कारोबार को लेकर क्या कहेंगे?
उत्तर-अवैध खनन नहीं किया जा रहा है जहां तक की पुलिस की जानकारी है और अवैध कबाड़ का धंधा जो चल रहा था काफी समय से वह भी पूरी तरीके से समाप्त हो चुका है अगर कुछ होगा तो कार्यवाही तत्काल होगी।
प्रश्न5-अवैध शराब व्यापार भी पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण है क्या कहेंगे?
उत्तर-पुलिस अवैध शराब तस्करों पर निरंतर कार्यवाही होती रही है और आगे भी होती रहेगी,शराब का अवैध व्यापार नहीं होगा,।
प्रश्न6-महिला सशक्तिकरण व महिला अपराधों में कमी आए इसके लिए पुलिस की ओर से क्या किया जा रहा है?
उत्तर- महिलाओं के अपराध न के बराबर हैं,बच्चीयां बेखौफ रहें इस ओर महिला सशक्तिकरण की तरफ कदम बढाते हुए एंटीरोमियो का गठन है,स्कूल/कालेजों में मिटिंग कर जानकारी दी जाती है रास्तों पर निगरानी की जाती है।
प्रश्न7- लॉ एंड आर्डर को लेकर क्या कहना चाहेंगे इससे संतुष्ट हैं?
उत्तर- बिल्कुल,लॉ एंड ऑर्डर थाना क्षेत्र में कायम है चारों ओर पुलिस की निगाहें हैं,सतर्कता बरती जा रही है।
