मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज नगर पंचायत अंतर्गत बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप शिकायत मिलते ही उपजिला धिकारी ने एजेंसी द्वारा अधिकृत दो सर्वेक्षको को हटाकर जांच के निर्देश दिए हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मोहनलालगंज नगर पंचायत में जिला नगरीय विकास अभिकरण के तहत बन रहे प्रधानमंत्री आवास में काफी संख्या में पात्रों के साथ कई अपात्रों के नाम भी पात्रता सूची में दर्ज है और यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में नाम शामिल कराने के एवज में लाभार्थियों से मोटी रकम वसूली जा रही है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मोहनलालगंज उपजिला धिकारी से की शिकायत मिलने के बाद उपजिला धिकारी शुभी सिंह ने जिला नगरीय विकास अभिकरण ओर से अधिकृत एजेंसी के शिवम मिश्रा व विवेक सिंह को नगर पंचायत मोहनलाल गंज क्षेत्र से हटा दिया ग्रामीणों ने बताया क्षेत्रीय सर्वेक्षको की मनमानी के चलते नगर पंचायत क्षेत्र में अपात्र लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में चयन हो गया जबकि पात्र लाभार्थी अभी भी नगर पंचायत दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं मोहन लालगंज उपजिलाधिकारी शुभी सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्रीय सर्वेक्षको के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें हटा दिया गया है दोनों सर्वेक्षको के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी और पात्रों का नाम जल्द से जल्द पात्रता सूची में दर्ज कराया जाएगा |