तहसील लहरपुर की व्यवस्था चाक-चौबंद
अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
लहरपुर सीतापुर सीतापुर के नवागत जिला अधिकारी अनुज सिंह के द्वारा जिस दिन से सीतापुर जनपद की कमान संभाली गई है तभी से उनके द्वारा तहसीलों का औचक निरिक्षण शुरु कर दिया गया बगैर किसी सूचना के किसी भी तहसील अचानक कार्यक्रम बनाकर तहसील का निरीक्षण कार्य किया जा रहा है तहसील लहरपुर के उप जिलाधिकारी पी एल मौर्य के द्वारा लहरपुर तहसील की पूरी व्यवस्था पूरी तरह से व्यवस्थित करके चाक-चौबंद कर ली गई है की जिलाधिकारी के निरीक्षण में किसी प्रकार की कोई कमी उनके सामने दिखाई ना दे इसके लिए उनके द्वारा स्वयं तहसील के हर कमरे का निरीक्षण करके अभिलेख इत्यादि व्यवस्थित कर लिया है अभिलेखों की जांच स्वयं कई बार करकेलहरपुर तहसील की व्यवस्थाएं पूरी तरह से व्यवस्थित कर ली क्योंकि उप जिलाधिकारी पी एल मौर्य पूरीइमानदारी से तहसील की व्यवस्था के प्रति सजग रहे हैं और तहसील की व्यवस्था है सुदृढ़ बना कर रखी है
