जिला बदर होने के बावजूद भी अभियुक्त द्वारा क्षेत्र में किया जा रहा था नशे का कारोबार
संवाददाता आशुतोष द्विवेदी
लखनऊ,अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है .जिसके मद्देनजर दिनाँक 4/3/2022 को बौना उर्फ हसरुद्दीन निवासी मुकारीमनगर को थाना हसनगंज से छह महीने के लिए जिले से बाहर किया गया था ।जिसके बावजूद भी अभियुक्त द्वारा क्षेत्र में नशे का कारोबार किया जा रहा था । जिसको लेकर मुखबिर की सूचना के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। हसनगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया गया कि अभियुक्त को बीते दिनों क्षेत्र से छह माह के लिए जिला बदर कर दिया गया था, इसके बावजूद भी वह क्षेत्र में इसमें स्मैक बेच रहा था ।जिसकी सूचना मुखबीर द्वारा हसनगंज क्राइम टीम को मिली थी । जिसके बाद अभियुक्त बौना उर्फ हसरुद्दीन अंसारी को डालीगंज क्षेत्र से 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
