जिला स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक रनिंग ट्रैक व एस्ट्रो-टर्फ हॉकी कोर्ट
परियोजना का प्रस्ताव शासन को प्रेषित
खबर दृष्टिकोण
आफताब आलम अंसारी
ब्यूरो,कुशीनगर।
जनपद में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने और खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रशिक्षण माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, कुशीनगर में 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक एवं 7 ए-साइड एस्ट्रो-टर्फ हॉकी फील्ड के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए लगभग ₹10 करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं के माध्यम से जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिलेगा और कुशीनगर खेल क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा।
प्रस्तावित परियोजनाओं में ट्रैक बेस निर्माण, सिंथेटिक मैट बिछाने, लॉन्ग जंप,ट्रिपल जंप, पोल वॉल्ट,वॉटर जंप, हॉर्टिकल्चर एरिया, हॉकी ग्राउंड एस्ट्रो-टर्फ, लाइटिंग,फेंसिंग,ड्रेनेज सिस्टम,सी.सी.रोड, ट्यूबवेल बोरिंग तथा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है।
यह विस्तृत अनुमान सीपीडब्ल्यू सीएसआर -2023 एवं इलेक्ट्रिकल सीएसआर -2022 के आधार पर तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना पूर्ण होने के बाद जनपद के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण वातावरण प्राप्त होगा और खेलों के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।
