लखनऊ। सरोजनीनगर पुलिस ने लोगों को एनजीओ व कंपनियों को इन्वेस्टमेंट फंड और डोनेशन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के अंतर्राज्यीय सरगना को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को इलाके से धर दबोचा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उधर शातिर ठग को गिरफ्तार करने पर ठगी का शिकार हुए एक पीड़ित ने सरोजनीनगर पुलिस को 21 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक इलाके के ही गहरु निवासी करुणा शंकर उपाध्याय को कुछ लोगों ने बीते दिनों एनजीओ में डोनेशन दिलाने के नाम पर 7 – 8 बार में करीब एक करोड़ रुपए की ठगी की थी। लेकिन काफी दिन बीतने के बाद भी ना तो उन्होंने डोनेशन दिलाया और ना ही रकम वापस की। इससे परेशान करुणा शंकर ने बाद में आरोपियों के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों का पता लगा रही थी कि तभी सोमवार सुबह मुखबिर से उसे सूचना मिली कि इलाके के ही न्यू गुड़ौरा पुल के पास इस गिरोह का सरगना मौजूद है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मौके से धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के नैनीताल निवासी और वर्तमान में नई दिल्ली में रहने वाला राजीव आर्य बताया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसके गिरोह में कई लोग हैं, जो डोनेशन और कंपनी में इन्वेस्टमेंट फंड दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। वह इस कार्य को करने के लिए 10-12 फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली लोगों को नियुक्त कर बड़े-बड़े फाइव स्टार होटलों में ठहराने के बाद उभरती हुई कंपनियों से संपर्क करते हैं। कंपनियों के मालिक से मिलने के लिए ऐसे स्थान चिन्हित करते हैं कि जहां पर किसी को कोई शक ना हो। बाद में वह प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे टाटा कैपिटल फाइनेंस, गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और फोन पे आदि के कूटरचित दस्तावेज, कंपनी ऑथराइजेशन लेटर, कंपनी आईडी, बोर्ड आफ रेजिलेशन लेटर आदि दिखाकर लोगों को विश्वास में लेते हुए उन्हें डोनेशन और इन्वेस्टमेंट फंड दिलाने के नाम पर मोटी रकम ठग लेते हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक इन लोगों का गैंग पूरे देश के विभिन्न राज्यों में फैला है। इसमें से इनका मुखिया सचिन दत्त शर्मा बीती 4 अप्रैल को वाराणसी के थाना चेतगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार भी किया जा चुका है। उसके कब्जे से एक करोड़ 87 लाख रुपए बरामद हुए थे। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए शातिर ठग राजीव आर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उधर इसकी गिरफ्तारी पर पीड़ित करुणा शंकर उपाध्याय ने सरोजनीनगर पुलिस टीम को 21 हजार रुपये की नकदी देकर प्रस्तुत किया है।