रिपोर्ट। रोहितसोनी
जालौन(उरई)। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में की जा रही अंधाधुंध बिजली कटौती को लेकर लोगों में रोष है। बागवान समाज सेवा समिति के तत्वावधान में गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर ऊर्जा मंत्री को हटाए जाने की मांग की है। बागवान समाज सेवा समिति के तत्वावधान में मोहम्मद अशफाक, लईक शाह, गोल्डी अवस्थी, हरेंद्र सिंह, मानसिंह पाल, मोहम्मद आमिर, इरफान, मुकेश, रामसिया देवी, रीना, उमाशंकर, नईम, सगीर आदि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश सिंह को सौंपकर बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी का समय चल रहा है। साथ ही पवित्र रमजान माह एवं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रहीं है। लेकिन बिजली विभाग इन सबसे अनजान बना हुआ अंधाधुंध बिजली कटौती में लगा हुआ है। दिन और रात में 12 से 13 घंटे की जा बिजली कटौती से जहां दिन में लोगों के उद्योग धंधे चैपट हो रहे हैं वहीं, रात में उनकी नींद भी छिनी हुई है। बिजली संबंधी सामानों की रिपेयरिंग करने वालों, बैल्डिंग, कोल्ड ड्रिंक, खराद, चाकू कैंची की धार आदि का काम करने वालों के काम धंधे बिजली न आने पर बंद पड़े रहते हैं। बिजली कटौती से नगर क्षेत्र ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र भी प्रभावित है। यही हाल ग्रामीण क्षेत्र का भी है। उक्त सभी ने आरोप लगाया कि वर्तमान ऊर्जा मंत्री अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि वह तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे बिजली आपूर्ति देने की घोषणा कर रहे हैं। लेकिन उनके अधिकारी ही उनकी घोषणाओं को पलीता लगाने में जुटे हैं। उनके अधीनस्थ अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। जबकि पूर्व में ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा के समय में बिजली व्यवस्था एकदम दुरूस्त रही। अधिकारी ऊर्जा मंत्री के आदेशों का पालन करते रहे हैं। ऐसे में उन्होंने वर्तमान ऊर्जा मंत्री को उनके पद से हटाकर पूर्व में ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा को ऊर्जा मंत्री का पद दिए जाने की मांग की है।
फोटो परिचय- एसडीएम को सौंप ज्ञापन