Breaking News

बिजली विभाग की लापरवाही से आम जनता परेसान

 

 

अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा

 

कदौरा

बबीना में बिजली विभाग वालो की लापरवाही की वजह से बबीना के माहरुख मुहाल के आम जन मानस का जीवन त्रस्त त्रस्त है यहां पर आये दिन ग्राम वासियों को बिजली की विकराल परिस्थिति से गुजरना पड़ता है बताते चलें की अभी एक हफ्ते पहले ट्रांसफार्म खराब हुआ था बड़ी कोशिशों के बाद जेई साहब जी की मेहरबानी के चलते ट्रांसफार्म रखा गया था उस टाइम भी लगभग ऐसी भीषण गर्मी के चलते लोगो को एक हफ्ते लाइट के दर्शन उपलब्ध नहीं हुए थे ग्रामवासी बड़े ही खुश थे कि चलो नया ट्रासफॉर्म रखा गया है अब पावर भी अच्छा मिलेगा और जल्दी जल्दी खराब भी नही होगा पर ग्राम वासियों ने सोचा ही नहीं था कि ये जो खुशी मना रहे हैं चंद दिनों की है जी हां वही हुआ दो हफ्ते के अंदर ही दूसरा ट्रांसफार्म भी खराब हो गया अब क्या था जब पहले ही बार ट्रांसफार्म खराब होने पर कई दिनों तक लाईट नहीं मिली थी अब तो उम्मीद ही छोड़ दी पता नही कब तक नया ट्रांसफार्म आयेगा और इस तरह की भीषण गर्मी से निजात मिलेगा बबीना ग्राम में बिजली की समस्या चरम सीमा पर है यहां पर आए दिन कभी ट्रांसफार्म फुकता है तो कभी मशीन खराब हो जाती है और तार टूटने का रवैया तो आम बात है जर्जर लाइन होने की वजह से आए दिन यहां पर तार टूटते रहते हैं जिसकी वजह से बिजली बाधित होती रहती है बताते चलें की यहां पर अगर रात में तार टूट जाए तो फिर सुबह ही लाइट उपलब्ध होती है क्यों कि यदि कोई व्यक्ति बिजली घर में सूचना देता है तो बिजली घर का नंबर ही नही लगता और यदि नंबर लग भी जाए तो फोन नही उठता और यदि फोन उठ भी गया तो बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा कहा जाता है की लाइन सही करवाने की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है लाइन मेन को फोन करो और जब लाइन मेन को फोन मिलाओ तो वो बोलता है सुबह सही होगी अभी कुछ नही हो सकता और पूरी बात सुने बिना ही लाइन मेन द्वारा फोन कट कर दिया जाता है बता दें की यहां के लाइन मेनो का भी रवैया आम जनता के प्रति कुछ अच्छा नही है इस तरह की हुमस भरी गर्मी से आम जन मानस का जीवन अस्त व्यस्त है आम जन मानस का गुस्सा बिजली विभाग के कर्मचारियों पर उमड़ रहा है देखा जाए तो आम जन मानस बिजली विभाग में बैठे ध्रस्राराष्ट्र की तरह आंखो में पट्टी बांधे कर्मचारियों को कोश्ते हुए नजर आते हैं

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!