Breaking News

जालौन:- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज सुबह अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड व अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय का औचक निरीक्षण किया।

 

 

रिपोर्ट रोहितसोनी

 

जालौन।। प्रियंका निरंजन ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका को देखा, जिसमें 5 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कर्मचारी सरजुल हसन, नितिन मिश्रा, नीरज कुमार, पंकज, राहुल कुमार का जिलाधिकारी ने नो वर्क नो पे के आधार पर 1 दिन का वेतन रोकने के साथ-साथ कारण बताओ नोटिस 2 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में फाइलों का रख रखाव व साफ सफाई ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि फाइलों का बेहतर रखरखाव व साफ-सफाई कराई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। शासन के निर्देशानुसार समस्त कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हो। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनेंगे, समस्याओं का निराकरण हेतु मौके पर जाकर गुणवत्ता परक करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों का पदनाम मोबाइल नंबर कार्यालय के बाहर चस्पा करें। किसी भी शिकायतकर्ता द्वारा फोन किया जाए तो तत्काल फोन उठाकर उनकी समस्या का समाधान करें।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!