आलमबाग,
आलमबाग पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र से छेडछाड व पाक्सो की धाराओ मे फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त मे आये आरोपी पर दर्ज मुकदमे मे कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया की बीते तीन दिन पूर्व आलमबाग मैट्रो स्टेशन की लिफ्ट के अन्दर एक चौदह वर्षीय किशोरी संग छेडछाड की शिकायत पर पाक्सो समेत छेडछाड की धारा मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक का तलाश किया जा रहा था वही सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को शुक्रवार को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस की पूछताछ मे आरोपी ने अपना परिचय कुलदीप सिंह चौहान पुत्र स्व निरंजन सिंह चौहान निवासी थाना देहात कोतवाली जनपद मिर्जापुर के रूप मे दिया है। आरोपी को दर्ज मुकदमे मे कार्यवाई कर जेल भेज दिया है।
