लखनऊ, । राजधानी में मतदान के दिन मत का वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि भाजपा नेता बुक्कल नवाब के बेटे फैसल नवाब के खिलाफ पीठासीन अधिकारी ने ठाकुरगंज थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक हुसैनाबाद ट्रस्ट आफिस में बूथ संख्या 43 पर 23 फरवरी को मतदान के दिन लोग जमा थे। इस दौरान हुसैनाबाद निवासी भाजपा नेता फैसल नवाब भी पहुंचे थे। आरोप है कि फैसल बूथ के भीतर मोबाइल फोन लेकर गए और वोट डालते हुए वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मामले का संज्ञान लेकर पीठासीन अधिकारी अमित कुमार ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।