पुरवा उन्नाव जिला रोजगार सहायता अधिकारी, ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर उन्नाव में आयोजित रोजगार मेले में मेक आर्गेनिक इण्डिया, पंकज इन्टरप्राइजेज, शिवांगिनी लाजिस्टिक द्वारा 421 पदों के सापेक्ष 357 प्रतिभागियों का साक्षात्कार कर प्रथम चरण हेतु कुल 83 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों हेतु किया गया। प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतम प्रसाद द्वारा प्रतिभागी नियोजकों तथा आगन्तुक अभ्यर्थियों का आभार व्यक्त किया गया ।
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई
