मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम इलाके के अब्बास नगर गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भा गवत कथा मंगलवार को संपन्न हुई । सात दिनों तक चले इस भागवत कथा में चार वेद , पुराण , गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या बाराबंकी के कथावाचक आचार्य दीपक शुक्ला के मुखारवृंद से श्रवण कर भक्तगण भावविभोर हो गए । सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया । कथा आयोजन कर्ता गढ़ा के ग्राम प्रधान सुनील पटेल ने बताया कि यह सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 13 अप्रैल से शुभारंभ हुआ था जो 19 अप्रैल को समापन के साथ 20 अप्रैल दिन बुधवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा । कथा श्रवण में पूर्व प्रधान राधेश्याम वर्मा, कुंवर राकेश पटेल एवं सुशील पटेल , समेसी निवासी अनुपम शुक्ला , पुष्कर अवस्थी , सुनील तिवारी एवं अवधेश , अशोक , शुभम पटेल, संस्कार पटेल, अनिकेत पटेल सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में भक्तों ने कथा श्रवण किया।
