Breaking News

वायु प्रदूषण कम करके गम्भीर बीमारियों से बचा जा सकता है : अरूण सक्सेना

 

लखनऊ। प्रदेश के वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरूण कुमार सक्सेना ने कहा है कि वायु प्रदूषण एक गम्भीर समस्या है। केवल वायु प्रदूषण को कम करके कई बीमारियों से बचा जा सकता है। आवश्यक है कि सभी सरकारी विभाग एवं कारपोरेट्स प्रदेश के एयरशेड एप्रोच पर काम करें। वायु प्रदूषण कम करने हेतु एयरशेड एप्रोच की सफलता विभिन्न क्षेत्रों और विभागों के पारस्परिक समन्वय पर निर्भर है। सक्सेना मंगलवार को एक होटल में उत्तर प्रदेश राज्य के लिए प्रस्तावित स्वच्छ वायु प्रबंध परियोजना हेतु विश्वबैंक के साथ दो दिवसीय ‘‘स्टेक होल्डर्स कन्सलटेशन’’ कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने एयरशेड संकलपना एवं वायु प्रदूषण की जानकारी प्रदान करने वाली एक वीडियो फिल्म का लोकार्पण भी किया गया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य के विभिन्न विभागों को स्वच्छ एयरशेड योजना, राज्य में वायु प्रदूषण के मुख्य कारकों की जानकारी देना एवं विश्वबैंक द्वारा प्रस्तावित सहयोग के बारे में अवगत कराना है। उत्तर प्रदेश भारत का पहला राज्य है जो विश्वबैंक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के सहयोग से स्वच्छ एयरशेड योजना का क्रियान्वयन कर रहा है। श्री सक्सेना ने कहा कि विश्वबैंक राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) और 15वें वित्त आयोग के वायु प्रदूषण लक्ष्यों को पूरा करने के लिए राज्य को तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है। विश्व बैंक द्वारा एयरशेड एप्रोच और अंतर-विभागीय एप्रोच के तहत उप्र स्वच्छ वायु कार्यक्रम के कार्यान्वयन का समर्थन करने का प्रस्ताव दिया गया है। विश्वबैंक द्वारा प्रस्तावित एनसीएपी के उद्देश्य उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण के जोखिम को कम करना, सभी के लिए किफायती धुंआ रहित कुकिंग, परिवहन प्रणाली में सुधार, एअर क्वालिटी मैनेजमेंट में नौकरियों के अवसर उत्पन्न करना तथा किसानों की आय में वृद्धि इत्यादि से जुड़े हुए हैं। अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मनोज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य की भौगोलिक स्थिति राज्य में वायु प्रदूषण बढ़ाती है। चीन एवं दक्षिण कोरिया ने अपने देश में वायु प्रदूषण कम करने के लिए विगत 5 वर्षो में 60 प्रतिशत वायु प्रदूषण कम किया है। कार्यशाला में वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि क्रिस्टाफे क्रेपिन, केनि सेफर्ड, ईशा श्रीवास्तव एवं उप्र के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, परिवहन, नगर विकास, वित्त, सूक्ष्म लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, कृषि, पशुपालन, अतिरिक्त ऊर्जा, दुग्ध विकास, लोक निर्माण, आवास एवं शहरी नियोजन, खाद्य एवं रसद, बाह्य सहायतित परियोजना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!