खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा
लखीमपुर खीरी,
“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की भावना को समर्पित 11वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह इस वर्ष अत्यंत भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। जिले के नवीन मंडी स्थल, चबूतरा नं. 5, राजापुर में यह आयोजन शनिवार, 21 जून को प्रातः 6:00 बजे से आरंभ होगा
इस महाआयोजन का आयोजन जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग, लखीमपुर-खीरी के संयुक्त तत्त्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम में जनसामान्य से लेकर योगप्रेमियों तक सभी को आमंत्रित किया गया है, जिससे जनमानस में स्वास्थ्य एवं आत्मिक संतुलन की चेतना जागृत हो
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदेश भी इस आयोजन से जुड़े हैं।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से सम्मिलित रहेंगे या आप
डॉ. शैलेश प्रताप सिंह — जिला होम्योपैथिक अधिकारी, खीरी
डॉ. हर्षवर्ष कुमार — क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, खीरी
अभिषेक कुमार, IAS — मुख्य विकास अधिकारी, खीरी
दुर्गा शक्ति नागपाल, IAS — जिलाधिकारी, खीरी
“करें योग, रहें निरोग” के मूलमंत्र के साथ यह आयोजन जिले को न केवल शारीरिक अपितु मानसिक और आत्मिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है
सभी योग साधकों, स्वास्थ्य प्रेमियों एवं जागरूक नागरिकों से अनुरोध है कि समय से उपस्थित होकर इस सामूहिक योगाभ्यास का हिस्सा बनें और इस वैश्विक अभियान को सफल बनाएं।
